ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। नॉन टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिस्ट कैंसर इंस्टीट्यूट में वैकेंसी निकली है। इसमें 2 जनवरी से ही मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड 2, रिसेप्शनिस्ट, स्टोरकीपर, डायटीशन समेत कई अन्य पदों पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 तक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट ksssci.register.smartexams.in पर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों हेतु अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। 12वीं पास/ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री/फार्मासिस्ट के लिए डिप्लोमा/डायटीशियन के लिए फूड एंड न्यूट्रीशियन में मास्टर्स डिग्री/मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर के लिए सोशल वर्क में मास्टर डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। योग्यता संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- KSSSCI Lucknow Non Teaching Recruitment 2025 Notification PDF
आयुसीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2025 के आधार पर किया जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश के आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी – चयनित उम्मीदवारों की सैलरी पदानुसार 29200-208700/- रुपये निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया – इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 780 रुपये है।
उत्तर प्रदेश की इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिस्टी कैंसर इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड II- 10
रिसेप्शनिस्ट- 10,
स्टोरकीपर- 10
डायटीशियन- 04
फार्मासिस्ट ग्रेड 2- 15
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट- 04
लाइब्रेरियन ग्रेड 2- 01
टेक्निकल ऑफिसर (बायो मेडिकल)- 02
डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर- 01
कुल- 57