ललित दुबे
वॉशिंगटन। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि आपको यहां देखकर और मिलकर बहुत प्रसन्न हूं। मैं आपकी भव्य विजय के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं। न सिर्फ मेरी तरफ से बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
‘नमस्ते ट्रंप’ व ‘हाउडी मोदी’ की यादें ताजा हुईं ं
ये बहुत ही सुखद संयोग है कि भारत की जनता ने 60 साल बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका दिया है और मेरे लिए खुशी की बात है कि इस कार्यकाल में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ फिर एक बार काम करने का अवसर मिला है। हम फिर एक बार साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे। खुशी की बात है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक मित्र की तरह अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ और अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ की यादों को ताजा कर दिया है। ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ से हर किसी को प्रेरणा मिलती है। वैसे ही भारत में ‘विकसित भारत 2047’ जब भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब तक भारत को विकसित बनाने के लिए आज नई गति मिल रही है। हम दोनों के मिलने का मतलब वन प्लस वन ‘टू’ नहीं ‘ग्यारह’ होता है और ये ग्यारह की शक्ति विश्व के कल्याण के भी काम आएगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा कि पीएम मोदी भारत में ग्रेट काम कर रहे हैं। उनकी तरफ देखकर वह कहते हैं कि मोदी एक ग्रेट लीडर हैं। इस पर मोदी ने ट्रंप का आभार जताया।
ट्रंप- मोदी डॉक्टि्रन
एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मेरी और पीएम मोदी की बहुत अच्छी दोस्ती है। हम दोनों में यूनिटी और नजदीकी है। हम अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम दोस्त हैं, इतना कह सकता हूं।
राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं, हम सभी का साथ चाहते हैं, लेकिन हम अब खुद अच्छा काम कर रहे हैं। पिछली सरकार बहुत खराब थी। हम फिर से मजबूत होकर आएंगे। हमारे पास अगले चार साल काम करने को हैं। हम बहुत ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दाेनों चुनावों में पहले बहुत गलत चीजें हुईं ं मगर 2024 में हम जीत गए। हम बहुत चीजों में बदलाव करेंगे। इस चुनाव ने मुझे फिर से पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका दिया।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बांग्लादेश के संबंध में अमेरिका का कोई रोल नहीं है। पीएम मोदी इस पर काम करते रहे हैं। इस सवाल को मैं उन पर छोड़ता हूं।
यूक्रेन मुद्दे पर क्या बोले मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत न्यूट्रल नहीं हैं। मैंने राष्ट्रपति पुतिन से भी कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को शांति के लिए पूरा समर्थन देता हूं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने 13 फरवरी को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को ‘अवर जर्नी टुगेदर’ पुस्तक भेंट की। किताब में पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती की पुरानी यादें संकलित हैं।