ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी में स्थित सहारा शहर की जमीन पर नया विधानसभा भवन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। नया विधानसभा भवन राजधानी लखनऊ में बसे सहारा शहर से खाली करवाई गई जमीन पर बनाया जाएगा।
आवास विभाग की देखरेख में पीडब्ल्यूडी इस काम को पूरा करेगा। राज्य संपत्ति विभाग की ओर से नए विधान भवन के निर्माण को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी जिसमें भवन के स्वरूप, डिजाइन और भूमि चयन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नए विधान भवन और सचिवालय परिसर के निर्माण व विकास के लिए शासन ने विभागीय जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को इस परियोजना का नोडल विभाग बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी को एक मुख्य अभियंता की अगुआई में विशेष कार्य इकाई गठित कर परियोजना को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में सहारा की जमीन को अंतिम विकल्प माना गया है। इसकी विधिक स्थिति की भी जानकारी ली गई है। नोडल विभाग और पीडब्ल्यूडी के बीच समयसीमा तय करने पर भी बात हुई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी को सभी आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।































