ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली।अमेरिका से टैरिफ विवाद और विशेष रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने और भारत के विरुद्ध अजीबो गरीब रवैया अपनाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में जवाब दिया कि दुनिया की व्यवस्था में अब किसी एक का दबदबा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा अस्थिरता के दौर में दुनिया की अर्थव्यवस्था आशंकाओं से गुजर रही है। सभी देश अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं और भारत भी ऐसा ही करेगा। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिए उसे भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा। इस बीच एक अनोखी बात यह भी घटी कि रूस से व्यापार करने वाले दुनिया के देशों को टैरिफ की धमकी देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं जानते कि खुद अमेरिका रूस से क्या खरीद रहा है।
एक समाचार एजेंसी के रूस से अमेरिका के केमिकल और खाद आयात करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं हैं। ट्रंप बोले ‘मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। हमें इसकी जांच करनी होगी।’ यह बयान तब आया जब भारत ने विगत दिवस कहा था कि अमेरिका अब भी रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, खाद और केमिकल्स मंगा रहा है जबकि भारत समेत चीन, कनाडा, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका वे देश हैं जो ट्रंप की धमकियों के आगे नहीं झुके।