ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गोरखपुर से होते हुए दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेनों की संख्या अब चार तक पहुंच गई है। ये पूरे देश में सर्वाधिक है। वर्तमान में सीतामढ़ी-अयोध्या, मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा-दिल्ली अमृत भारत चल रही है जबकि दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत का नियमित संचलन दो दिन पूर्व शुरू हुआ है। चार अमृत भारत के चलने से गोरखपुर से और होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या 17 पहुंच गई है। दिल्ली के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को त्योहारों और गर्मी की छुट्टियों में काफी सहूलियत होगी।
उधर, छपरा से बाराबंकी रूट पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग सिस्टम लगाने के क्रम गोविन्दनगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग को कमीशन के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 18 और 19 को कुछ ट्रेनें निरस्त तो कुछ डायवर्ट कर चलाई जाएंगी। कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।
दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत सप्ताह में एक दिन चलेगी। दिल्ली-सीतामढ़ी अमृत भारत प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से दोपहर 2.00 बजे प्रस्थान कर भोर में 3.25 बजे – गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर दिन में 10.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर सुबह 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान कर रात 10.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।































