ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नई पीढ़ी (जेन जी) ही देश को विकसित भारत के लक्ष्य तक लेकर जाएगी। मोदी ने युवाओं को कहा कि एक तरह से आप सभी हाजेन जीड़ हैं और हाजेन अल्फाह भी हैं। आपकी पीढ़ी ही भारत को विकसित भारत के लक्ष्य तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्र से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। आप अपने कामों और उपलब्धियों से बड़े बनते हैं। आप कम उम्र में भी ऐसे काम कर सकते हैं कि बाकी लोग आपसे प्रेरणा लें। प्रधानमंत्री भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि आज की पीढ़ी भाग्यशाली है क्योंकि आज उनकी प्रतिभा के साथ राष्ट्र खड़ा हुआ है। पुरानी व्यवस्थाओं में ये माहौल बन गया था कि कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता। चारों तरफ निराशा का वातावरण बना दिया गया था। लोगों को यहां तक लगने लगा कि मेहनत करके क्या फायदा है? लेकिन आज देश प्रतिभा को खोजता है, उन्हें मंच देता है, उनके सपनों के साथ 140 करोड़ देशवासियों की ताकत लग जाती है।
डिजिटल इंडिया की सफलता के कारण आपके पास इंटरनेट की ताकत है, आपके पास सीखने के लिए संसाधन है जो साइंस, टेक या स्टार्टअप्स में आगे जाना चाहते हैं तो उनके लिए स्टार्टअप इंडिया मिशन है, ऐसे तमाम मंच आपको आगे बढ़ाने के लिए हैं।
मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे कम समय की (शार्ट टर्म पापुलैरिटी) चमक धमक में न फंसें और अपनी सफलता को केवल अपने तक सीमित न रखें। आपकी सफलता देश की सफलता बने। उन्होंने कहा कि आज लाखों बच्चे अटल टिंकरिंग लैब्स के माध्यम से नवाचार और अनुसंधान में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश की दिशा तय करेंगे और स्वतंत्रता के बाद देश की क्षमताएं, आकांक्षाएं और विश्व की अपेक्षाएं एक रूप से प्रदर्शित हो रही हैं। आज युवा पहले से कही ज्यादा अवसरों के दौर में बड़े हो रहे हैं और सरकार उनकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता निखारने के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मोदी ने कहा कि आज हम उन वीर साहिबजादों को याद कर रहे हैं, जो हमारे भारत का गौरव हैं। जो भारत के अदम्य साहस, शौर्य, वीरता की पराकाष्ठा हैं। वो वीर साहिबजादे, जिन्होंने उम्र और अवस्था की सीमाओं को तोड़ दिया। जो क्रूर मुगल सल्तनत के सामने ऐसे चट्टान की तरह खड़े हुए कि मजहबी कट्टरता और आतंक का वजूद ही हिल गया। जिस राष्ट्र के पास ऐसा गौरवशाली अतीत हो, जिसकी युवा पीढ़ी को ऐसी प्रेरणाएं विरासत में मिली हों , वो राष्ट्र क्या कुछ नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि वीर बाल दिवस का ये दिन भावना और श्रद्धा से भरा हुआ है।































