ब्लिट्ज ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान कृषि विभाग में ऑफिसर लेवल के ढेरों पदों पर नई भर्ती निकली हैं। हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। इसमें अभ्यर्थी 19 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
वेकेंसी डिटेल्स
एग्रीकल्चर ऑफिसर, रिसर्च ऑफिसर सरकारी नौकरी की यह भर्ती राजस्थान कृषि विभाग के अलग-अलग डिपार्टमेंट में की जाएगी। योग्यता – कृषि विभाग की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र से बीएससी/मास्टर्स डिग्री सेकेंड क्लास एम.एससी (Ag) की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। डाउनलोड करें- RPSC Agriculture Department Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
आयुसीमा – राजस्थान की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-20 वर्ष और अधिकतम उम्र सभी पदों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। वहीं उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी – पदानुसार अभ्यर्थियों को लेवल-11,12 और 14 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि जरूरत पड़ने पर आयोग अन्य पद्धतियां भी अपना सकता है।
आवेदन शुल्क – सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं ओसीबी/बीसी/एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। वेदन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी यदि उसमें कोई सुधार करना चाहते हैं, तो वो भी कर सकते हैं लेकिन करेक्शन चार्जेस के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। राजस्थान कृषि विभाग की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
पद एवं वेकेंसी
– असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर 115
– असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर- 10
– स्टैटिस्टिकल ऑफिसर- 18
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रोनोमी-05
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर बोटैनी)- 02
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी )-02
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर -05
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री)- 09
– एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (हार्टिकल्चर) -02
– असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रोनामी)- 11
– असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (बोटैनी)- 05
– असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (प्लांट पैथोलॉजी)- 05
– असिस्टेंट एग्रिकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एंटोमोलोजी)- 12
– असिस्टेंट एग्रिकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री )- 40
कुल- 241