ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी में इस साल से पार्ट टाइम पीएचडी प्रोग्राम शुरू हुआ है। 20 विषयों में पीएचडी की 250 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन शनिवार से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार विवि की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पार्ट टाइम पीएचडी का विकल्प आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों चुनना होगा। पार्ट टाइम पीएचडी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए भी यूजीसी नेट अनिवार्य है। नेट के स्कोर कार्ड के आधार पर ही पीएचडी की सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
अब तक शहर में सिर्फ लखनऊ विश्वविद्यालय में ही पार्ट टाइम पीएचडी हो रही है जिससे वर्किंग प्रोफेशनल भी काम के साथ-साथ पीएचडी कर सकते हैं। यूजीसी की ओर से सभी यूनिवर्सिटीज में इसे शुरू करने की बात कही जा रही है।
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि फुल टाइम पीएचडी की इस बार कुल 111 सीटें विज्ञापित की गई हैं, जबकि पार्ट टाइम पीएचडी के लिए कुल 15 सीटें निर्धारित हैं। 124 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। हालांकि इन छात्रों को यूजीसी नेट की अनिवार्यता से छूट दी गई है।
विवि ने पहली बार विदेशी छात्रों के दाखिले को बढ़ावा देने के लिए अलग से सीटें तय की हैं। विदेशी छात्रों के लिए 124 सीटें रखी गई हैं। ये सीटें सुपरन्यूमेरिक होंगी। इन सीटों पर सीधे आवेदन के आधार पर दाखिले होंगे। एंबेसी या कल्चरल एक्सचेंज के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी इसमें एडमिशन दिया जाएगा।
विवि ने एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव भी किया है। इस बार यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर एडमिशन होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 13 अप्रैल तय है। इस बार यूजीसी नेट में जेआरएफ, नेट या पीएचडी एंट्रेंस के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
पार्ट टाइम की 15 सीटें
इंग्लिश – 2, कॉमर्स – 1
मैनेजमेंट – 2, फिजिक्स- 1
आईटी – 1, विजुअली इंपेयर्ड – 2
हियरिंग इंपेयर्ड – 1
इंटेलेक्चुअली डिसेबल – 1
पॉलिटकल साइंस – 1
इकॉनमिक्स – 2, हिस्ट्री -1 सीट
विदेशी छात्रों के लिए 124 सीटें