ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अगले साल से एटीएम सुविधा के साथ पीएफ निकासी की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। इसके लिए कर्मचारी भविष्य संगठन (ईपीएफओ) की ओर से खाताधारकों को एटीएम कार्ड जारी किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस व्यवस्था को अगले साल मई या जून 2025 तक लागू किया जा सकता है।
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस सुविधा का यह मतलब नहीं है सदस्य किसी भी एटीएम या बैंक से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए ईपीएफओ अलग से एटीएम कार्ड जारी करेगा। इसके लिए अलग- अलग बैंकों से करार होगा। इस करार के तहत चुनिंदा एटीएम से ही पीएफ का पैसा निकाला जा सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, एटीएम से वही रकम निकलेगी, जिसके लिए कर्मचारियों ने पहले से दावा दाखिल किया होगा।
सीमा तय होगी
ईपीएफओ की ओर से एटीएम से कितनी पीएफ की राशि निकाल सकेंगे, इसकी सीमा तय की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सेवानिवृत्ति के समय किसी तरह की आर्थिक दिक्क तें भी न आएं और जरूरत पड़ने पर पीएफ का इस्तेमाल कर सकें।