ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मुंबई के सबसे महंगे यात्री किराये वाले प्रोजेक्ट का विस्तार करने का मन बनाया है। इसके तहत कुर्ला से बीकेसी तक बनने वाले पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को सायन रेलवे स्टेशन से कनेक्ट करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं, ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट ने मुंबई में बनने वाली देश की पहली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट की सफलता पर सवाल उठाया है।
एक्सपर्ट ने पॉड टैक्सी के प्रति किमी 21 रुपये के प्रस्तावित किराये पर भी सवाल उठाया है। वहीं विश्व की गिनी चुनी कंपनी द्वारा ही पॉड टैक्सी की सप्लाई करने की वजह से एक्सपर्ट ने पॉड टैक्सी का हाल मोनो रेल की तरह होने पर संदेह जताया है।
मोनो रेल की तरह ही फेल होने का दावा
ट्रैफिक एक्सपर्ट अशोक दातार के अनुसार, पॉड टैक्सी जैसे महंगे प्रोजेक्ट के बजाय एमएमआरडीए को बस सेवा में सुधार करना चाहिए। पॉड टैक्सी से कुर्ला से बीकेसी का सफर तय करने के लिए यात्रियों को करीब 150 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि मौजूदा समय में बेस्ट की बसों से यह सफर केवल 5 से 10 रुपये में पूरा हो रहा है। वहीं शेयर रिक्शा से 20-30 रुपये में सफर पूरा होता है। ऐसे में कितने यात्री इस सफर के लिए 150 रुपये खर्च करने के लिए तैयार होंगे यह सोचने वाली बात है। ऐसे महंगे प्रोजेक्ट के बजाय एमएमआरडीए को हर मेट्रो स्टेशन को बस से कनेक्ट करने और बसों की सेवा में विस्तार करना चाहिए।
कहीं सफेद हाथी न बन जाए ये प्रोजेक्ट
ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट एवी शेनॉय ने विश्व में केवल कुछ ही कंपनियों द्वारा पॉड टैक्सी की सप्लाई करने पर चिंता व्यक्त की है। शेनॉय के मुताबिक, मोनो रेल के आरंभ में मोनो रेल की सप्लाई और रख-रखाव के लिए एमएमआरडीए को विदेशी कंपनी पर निर्भर रहना पड़ा था। कंपनी द्वारा सप्लाई रोक देने के कारण मोनो रेल सेवा पर बहुत बुरा असर हुआ है। अगर पॉड टैक्सी की सप्लाई भी कंपनी ने रोक दी, तो यह प्रोजेक्ट एमएमआरडीए के लिए दूसरा सफ़ेद हाथी साबित होगा।
प्रोजेक्ट को सफल बनाने किराया कम रखना जरूरी
ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट विवेक पाई के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए किराया कम रखना जरूरी है। बीकेसी के भीतर तो पॉड टैक्सी सफल हो सकती है, लेकिन कुर्ला और सायन स्टेशन से कुछ किमी के लिए 150 रुपये खर्च करने वाले यात्रियों का मिलना मुश्किल होगा। मौजूदा समय में मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो का किराया सबसे अधिक है। मेट्रो-3 में 12.2 किमी का सफर करने के लिए यात्रियों को 50 रुपये खर्च करने पड़ते है, वहीं पॉड टैक्सी में 8.80 किमी का सफर करने के लिए यात्रियों को 150 रुपये देना होगा।
पॉड टैक्सी का कितना होगा किराया?
– 150 रुपये खर्च आएगा पॉड टैक्सी से कुर्ला से बीकेसी का सफर करने में
– 21 रुपये प्रति किलोमीटर के प्रस्तावित किराये पर भी एक्सपर्ट ने उठाये सवाल
– यात्रियों के लिए मेट्रो से भी ज्यादा महंगी साबित होगी यह पॉड टैक्सी
क्या है पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट :
– 8.80 किमी लंबे मार्ग पर कुर्ला से बीकेसी के बीच पॉड टैक्सी दौड़ेगी।
– 38 स्टेशन कुल इस मार्ग पर होंगे। इसमें छह यात्री सफर कर सकेंगे।
– यह टैक्सी 40 किमी प्रति घंटे के हिसाब से दौड़ने मेंं सक्षम है।
– यह कुर्ला रेलवे स्टेशन से मीठी नदी को पार करते हुए बीकेसी के जी ब्लॉक, ई ब्लॉक के प्रमुख संस्थानों के करीब से होते हुए कलानगर फिर वेस्टर्न रेलवे के बांद्रा रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।