ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। बेसहारा व आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए गुजरात सरकार ने नया तरीका खोज निकाला है और वह इसके लिए ‘वृंदावन गोचर पार्क’ की स्थापना करने जा रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मस्थान वडनगर में बनेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की ‘अनंत अनादि वडनगर’ पहल का हिस्सा है और इसके तहत वडनगर के अमरथोल क्षेत्र में गौरीकुंड के पास पहला ‘वृंदावन गोचर पार्क’ विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे न केवल आवारा पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान होगा, बल्कि साथ ही आधुनिक ग्रामीण नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा।
राज्य सरकार के सूचना विभाग ने बताया कि इस गोचर पार्क को बनाने की लागत करीब 15 करोड़ रुपए आएगी और इस परियोजना का उद्देश्य विरासत, संस्कृति, पर्यटन और स्थिरता का मिश्रण करते हुए गो-आधारित ग्रामीण विकास का एक वैश्विक मॉडल तैयार करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात शहरी विकास कंपनी (जीयूडीसी) इस परियोजना के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी, जो नगरपालिका और जिला स्तर पर समन्वय करेगी।
अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि आगे जाकर यह पार्क एक अद्वितीय पर्यटन स्थल के रूप में भी उभरेगा क्योंकि यहां आने वाले लोगों को यहां असली ग्रामीण जीवन का अनुभव करने का मौका मिलेगा। इस दौरान यहां आने वाले मेहमान यहां पर ग्रामीण जीवन, स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजनों और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों का अनुभव करेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की परिकल्पना संस्कृति, अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के संगम के रूप में की गई है, जो प्रधानमंत्री मोदी के ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।































