ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में कोस्टल रोड, मेट्रो के विस्तार के बीच बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। मुंबई में पॉड टैक्सी का सपना सच होने जा रहा है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने पॉड टैक्सी परियोजना को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। सरनाइक ने कहा है अगले छह महीने में पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन हो जाएगा। अभी पूरे देश में कहीं पर भी पॉड टैक्सी का संचालन नहीं होता है। पॉड टैक्सी केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। कभी उन्होंने दिल्ली से गुरुग्राम के बीच पॉड टैक्सी दौड़ाने का सपना देखा था जो अब मुंबई में पूरा हो दिख रहा है।
प्रताप सरनाइक ने कहा कि पॉड टैक्सी सर्विस ठाणे, मीरा-भायंदर और नवी मुंबई को जोड़ेगी। प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन (ग्राउंडब्रेकिंग सेरेमनी) 6 महीने के अंदर होगा।
ठाणे के पहले मेयर सतीशचंद्र प्रधान की पुण्यतिथि पर एक इवेंट में सरनाइक ने कहा कि तैयारियां चल रही हैं और सेरेमनी जल्द होगी। सरनाइक ने कहा कि पहले पॉड टैक्सी कॉरिडोर को ठाणे, मीरा-भायंदर और नवी मुंबई को जोड़ने की योजना है, जिससे पूरे इलाके में एक मॉडर्न रैपिड-ट्रांजिट लिंक बनेगा।
फडणवीस कर चुके पॉड टैक्सी का प्रॉमिस
सरनाइक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि पॉड टैक्सी सिस्टम लास्ट-माइल कनेक्टिविटी देने और मौजूदा ट्रांसपोर्ट नेटवर्क पर बोझ कम करने में मदद करेगा। गौरतलब है कि इस साल सितंबर में सीएम फडणवीस ने घोषणा की थी कि शहर के मौजूदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोझ कम करने के लिए जल्द ही पॉड टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर पहले हुई एक हाई-लेवल मीटिंग के दौरान सीएम फडणवीस ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि यह सर्विस बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) कॉरिडोर में भीड़भाड़ कम करने में अहम भूमिका निभाएगी। यहां पर बुलेट ट्रेन टर्मिनल और आस-पास नई बॉम्बे हाई कोर्ट बिल्डिंग बनने से आने-जाने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
क्या है पॉड टैक्सी?
पॉड टैक्सी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) सिस्टम का हिस्सा हैं, जिसमें पूरी तरह से ऑटोमेटेड, ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक गाड़ियां ऊंचे ट्रैक पर चलती हैं। यह यात्रियों के छोटे ग्रुप को ले जाती हैं। पॉड टैक्सी पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का हिस्सा हैं, जिसमें पूरी तरह से ऑटोमेटेड, ड्राइवरलेस इलेक्टि्रक गाड़ियां ऊंचे ट्रैक पर चलती हैं, और यात्रियों के छोटे ग्रुप को ले जाती हैं। पॉड टैक्सी को लेकर सरनाइक ने ऐसे वक्त पर गुड न्यूज दी है जब मुंबई में ट्रांसपोर्ट को लेकर बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। सभी ट्रांसपोर्ट के तरीकों में आसान यात्रा के लिए मुंबई के आने वाले यूनिफाइड स्मार्ट कार्ड सिस्टम को डेवलप किया गया है। राज्य सरकार का मानना है कि पॉड टैक्सी मुंबई के ट्रांसपोर्ट को मज़बूत करने में मदद कर सकती हैं ताकि बेहतर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी मिल सके।































