ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा के सोनीपत में जन्मीं आईपीएस पूजा यादव सुर्खियों में हैं। वह गुजरात के राजकोट में इन दिनों ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुटी हैं। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार से आने वाली पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी काफी प्रेरक है। उन्होंने एम टेक की पढ़ाई और फिर यूपीएससी की तैयारी के दौरान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाई। इतना ही नहीं रिसेप्शनिस्ट के तौर पर भी काम किया। यूपीएसपी में चयनित होने के बाद पूजा यादव देश की सबसे खूबसूरत आईपीएस अधिकारियों में शामिल हैं। पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।
पूजा यादव वर्तमान में गुजरात के राजकोट में तैनात हैं। उनके पास डीसीपी ट्रैफिक राजकोट सिटी की जिम्मेदारी है।
बॉयोटेक की पढ़ाई
पूजा यादव ने शुरुआती पढ़ाई हरियाणा में करने के बाद बॉयो टेक्नोलॉजी में बीटेक और फिर फूड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एमटेक की डिग्री ली है।
पति हैं आईएएस
20अप्रैल, 1991 को जन्मी पूजा यादव की शादी 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज के साथ हुई है।
दोनों की मुलाकात मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी। इसके बाद दोनों 2021 में विवाह बंधन में बंध गए।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर
पूजा यादव ने यूपीएससी के पहले प्रयास में असफल रही थीं, लेकिन उन्होंने दूसरी बार में 174वीं रैंक हासिल की। पूजा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्हें खूबसूरत स्थानों की सैर करना पसंद हैं।
प्रेरक है पूजा का सफर
पूजा यादव आज भले ही आईपीएस हैं लेकिन वे कभी करियर बनाने के लिए कनाडा चली गई थीं वहां उन्होंने नौकरी की फिर जर्मनी गई लेकिन इसके बाद वह भारत लौटी और फिर यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई की।