Site icon World's first weekly chronicle of development news

कैंट स्टेशन पर होगा प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव

Prayagraj-Lalgarh Express will stop at Cantt station.
ब्लिट्ज ब्यूरो

आगरा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज-लालगढ़ वनवे एक्सप्रेस का संचालन शुरू कर दिया है। ये आगरा कैंट स्टेशन से भी होकर गुजरेगी। आगरा छावनी-होशियारपुर के पुराने कोच को आधुनिक और उच्च क्षमता वाले कोच में परिवर्तित कर दिया है। रेलवे की जन संपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 04103 प्रयागराज-लालगढ़ वनवे में 22 कोच हैं। ये आगरा कैंट स्टेशन से होकर भी गुजरेगी। इससे आगरा और आसपास के जिलों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आधुनिक कोच होने से ट्रेन की संरचना में भी बदलाव हो गया है। ट्रेन संख्या 11905-11906 आगरा छावनी-होशियारपुर एक्सप्रेस में 19 डिब्बे हैं।
इसमें सामान्य के 4, स्लीपर के 7, एसी द्वितीय के दो, एलएसएलआरडी, एलडब्ल्यूआरआरएम, एसी इकॉनमी के एक-एक कोच हैं। ये 14 दिसंबर से आगरा कैंट से और 15 दिसंबर से होशियारपुर से संचालित हो चुके हैं।

Exit mobile version