ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। आज पूरे विश्व में गौतमबुद्ध नगर की पहचान है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने उत्तर प्रदेश सरकार के सम्मान में इजाफा किया है। अब यमुना सिटी में ओलंपिक पार्क बनाया जाएगा। इसको यमुना सिटी के स्पोर्ट्स पार्क का नाम मिलेगा।
कहां बनेगा ओलंपिक स्पोर्ट्स पार्क
यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक यह स्पोर्ट्स पार्क क्षेत्र के सेक्टर-22 एफ और सेक्टर-23 बी में बनेगा। यहां पर हर प्रकार के खेल हो सकेंगे। इस पार्क को ऐसे विकसित किया जाएगा जिसमें ओलंपिक भी गेम्स आसानी से आयोजित किए जा सकें। इसी के साथ लग्जरी रूम्स भी आसपास बनाए जाएंगे जिसमें खिलाड़ी रह सकेंगे और उनमें ओलंपिक गेम्स के लिए बने स्टेडियम जैसी सुविधा मिलेगी।