ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि मकर संक्रांति पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध खिचड़ी मेले से जुड़े सभी कार्य 20 दिसंबर तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत न हो
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि पूर्वांचल, बिहार, नेपाल और देश-विदेश के सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का महापर्व है। इसलिए बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात, पार्किंग, चिकित्सा, सुरक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम दुरुस्त रखा जाए।
दूरदर्शन-आकाशवाणी पर लाइव प्रसारण
सीएम योगी ने घोषणा की कि इस बार खिचड़ी मेले का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से किया जाएगा ताकि जो श्रद्धालु किसी कारणवश गोरखपुर नहीं आ पाएं, वे भी घर बैठे मेले की भक्ति रस में डूब सकें। बैठक में महापौर सीताशरण भगत, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।































