ब्लिट्ज ब्यूरो
बस्ती। गनेशपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सभासदों ने वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त करने, प्रकाश सुविधा, जलापूर्ति समेत विभित्र मुद्दों को उठाया। नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने बताया नगर पंचायत क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही इसका निर्माण होगा। इसके अलावा ओपेन जिम, पार्क का निर्माण, बच्चों के लिये चिल्ड्रेन पार्क, स्टडी पुस्तकालय का निर्माण होगा। सभासदों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने के पहल को सराहा। नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने बैठक में कहा, नगर पंचायत गनेशपुर का समग्र विकास करना ही प्राथमिकता है। बताया नगर पंचायत की आय बढ़ाने के तालाब नीलामी के लिए दर निर्धारण पर विचार किया गया।
ईओ अजय कुमार पांडेय ने योजनाओं को विस्तार से बताया। सभासद रेशमा देवी, निर्मला देवी, शिवनरायन, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मो. फरहान, इन्द्रजीत यादव, मो. फारूक, सुमन, गणेश कुमार, दुर्गेश, पूजा, सुनीता देवी, मधु श्रीवास्तव, मो. मुख्तार आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
वैदिक विद्यापीठ को तीन कोर्सों की मान्यता मिली
खैराबाद। क्षेत्र के भुइंया ताली तीर्थ परिसर में स्थित मां पीतांबरा देवी वैदिक विद्यापीठ गुरूकुलम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रथम पूर्व, मध्यमा एवं प्राक शास्त्री पाठ्यक्रमों की मान्यता मिल गई है। अब इन पाठ्यक्रमों हेतु इच्छुक छात्र प्रवेश ले सकेंगे।