ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्निशियन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए सीईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.celindia.co.in पर आवेदन चालू हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर शाम 5 बजे तक है।
वैकेंसी : सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (डीएसआईआर) के अधीन कार्यरत है। जिसे अलग-अलग ग्रेड्स के लिए जूनियर असिस्टेंट टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्निशियन की जरूरत है।
पद का नाम- वैकेंसी
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- 12
टेक्नीशियन ‘बी’- 07
योग्यता: जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन साल का डिप्लोमा/बीएससी की डिग्री (मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) होनी चाहिए। वहीं टेक्निशियन बी के लिए अभ्यर्थियों के पास एसएससी या समकक्ष योग्यता आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ होनी चाहिए। दोनों पदों पर अनुभव भी मांगा गया है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- CEL Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
आयुसीमा- इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 के जरिए की जाएगी।
सैलरी- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 22250-75000 रुपये और टेक्निशियन बी के पद पर 19000-60000 रुपये वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, एक्ससर्विसमैन के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। वहीं अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।