ब्लिट्ज ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व चैंपियन शिमला की बेटी रेणुका ठाकुर से मोबाइल फोन पर बात की। उन्होंने रेणुका सिंह ठाकुर के प्रदर्शन की सराहना की। सीएम ने कहा कि रेणुका आपने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मैंने आपका मैच देखा व बहुत अच्छा लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम पर काफी दबाव रखा जिस कारण हम मैच व टूर्नामेंट जीत पाए। मुख्यमंत्री ने रेणुका को एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। साथ ही उन्होंने रेणुका के लिए सरकारी नौकरी का भी वादा किया।
सीएम सुक्खू ने कहा कि पैसा आपको बीसीसीआई से भी मिलेगा, लेकिन आपने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है, इस कारण आपको प्रदेश सरकार की तरफ एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि आपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश को विश्व विजेता बनाया है। सीएम ने रेणुका को भविष्य के लिए भी शुभकामना दी हैं। सीएम ने रेणुका सिंह ठाकुर से कहा कि जब आप हिमाचल आएंगी तो आपसे मिलूंगा व आपकी नौकरी को लेकर बात करूंगा।































