ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी रोडवेज प्रबंधन ने कानपुर और आसपास के जिलों से प्रयागराज माघ मेला जाने के लिए बस बुकिंग सेवा चालू की है। इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। सिर्फ आने-जाने की पूरी बस की बुकिंग करानी होगी। रवानगी के आधे घंटे पहले विकास नगर, आजाद नगर, किदवई नगर, चुन्नीगंज, झकरकटी बस अड्डे पहुंचें और वहां प्रभारी प्रबंधक या फिर एआरएम से मिलकर माघ मेला जाने की जानकारी दें। रोडवेज बस की सीट संख्या के बराबर यात्रियों का तय किराया एक ओर का जमा करें। इसके बाद उतने श्रद्धालु बस पर सवार होकर सीधे प्रयागराज जा सकेंगे।
इस तरह से बुकिंग कराने पर बुकिंग सस्ती होगी। एडवांस चार्टर बस बुकिंग में एक तो सिक्योरिटी राशि जमा करनी पड़ती ही है, साथ ही रुकने का चार्ज अलग से चुकाना होता है। आने-जाने का किराया भी एक साथ देना पड़ता है। इसमें सीट क्षमता का सिंगल साइड किराया ही देना होगा। वापसी में भी इस तरह की व्यवस्था से वापसी की बुकिंग करा सकते हैं।































