ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए इन-स्पेस संगठन के तत्वावधान में 1000 करोड़ रुपये के उद्यम पूंजी कोष की स्थापना को मंजूरी दे दी। इससे अगले पांच वर्षों में तकरीबन 40 अंतरिक्ष स्टार्टअप इकाइयों को सहायता मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस कोष के उपयोग की अवधि 2030 तक होगी। 2025-26 के लिए 150 करोड़, उसके बाद अगले तीन वर्षों के लिए हर साल 250-250 करोड़ और 2029-30 के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था होगी। । कैबिनेट मंजूरी पर इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने कहा कि स्टार्टअप को आरंभिक चरण में 10-30 करोड़ और अगले चरण में 30- 60 करोड़ रुपये तक की सहायता दी जाएगी। यह सरकार की हिस्सेदारी के रूप में होगी। सहायता के बारे में निर्णय इन स्पेस करेगा।
अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत का नेतृत्व मजबूत होगा ः शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा अनुमोदित उद्यम पूंजी कोष, मौजूदा कंपनियों के विकास को बढ़ावा देते हुए नए निवेशों को आकर्षित करके अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के नेतृत्व को मजबूत करेगा। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, कोष स्थापित करने का निर्णय लेकर हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र के विकास को नई ताकत दी गई है।