ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विकास कार्य काफी तेजी से हो रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। वहीं दिल्ली एनसीआर में कई हाईवे का काम चल रहा है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के लोग शॉर्टकट के जरिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट और जीटी रोड पहुंच सकेंगे।
दादरी जाना होगा आसान
ग्रेटर नोएडा में एक नई सड़क को मंजूरी मिल गई है। यह रोड ग्रेटर नोएडा के देवला से एलजी राउंडअबाउट तक लोहिया नाले पर बनेगी। इसका काम पूरा होने के बाद ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दादरी जाना आसान हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया रूट नोएडा सेक्टर 142 को एलजी राउंडअबाउट में स्थित नॉलेज पार्क से जोड़ेगा। ग्रेटर नोएडा के देवला में ही लोहिया नाला भी मौजूद है। इंडस्ट्री से लेकर आवासीय घरों का कचड़ा भी इसी नाले में गिरता है। इसे ग्रेटर नोएडा का नेचुरल ड्रेनेज कहा जाता है। ऐसे में प्रशासन ने लोहिया नाले के पास ही नई सड़क को मंजूरी दी है।
23 किलोमीटर का रूट
एलजी राउंडअबाउट से देवला नाले तक यह नया रूट 23 किलोमीटर का होगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने रोड कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया है। इस रूट के बनने के बाद इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे न सिर्फ कई किलोमीटर का सफर कम होगा बल्कि समय भी कम लगेगा। साथ ही लोगों को भयंकर ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा।