ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। इंडिगो के उड़ान परिचालन में देशव्यापी व्यवधान और हवाई यात्रियों के विकल्प तलाशने में हो रही कठिनाई को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार को दिल्ली से जोड़ने वाले मार्गों पर दबाव कम करने के लिए विशेष ट्रेनों की श्रृंखला की घोषणा की है। पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली अतिरिक्त सेवाओं से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो हाल के दिनों में रद्दीकरण, देरी और बढ़ते हवाई किराए से जूझ रहे हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रा की बढ़ती मांग और इंडिगो के परिचालन संकट के बाद यात्रियों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए अतिरिक्त सेवाओं की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें पूरी क्षमता से चलने की उम्मीद है।
































