ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसलिए उसे भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा। उन्होंने स्वदेशी को देश का भविष्य बताते हुए कहा, हमें स्वदेशी का संकल्प लेना होगा।
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2,200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। कोई राजनीतिक दल हो, नेता हो, उसे संकोच छोड़ आगे आना होगा। देशहित में देशवासियों में स्वदेशी के संकल्प का भाव जगाना होगा। हम उन्हीं वस्तुओं को खरीदें, जिन्हें बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा हो।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के लिए किसानों, लघु उद्योगों व युवाओं के हित सर्वोपरि हैं। सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। पर, नागरिक के रूप में हमारे भी कुछ दायित्व हैं। हम कुछ भी खरीदें, एक ही तराजू होना चाहिए कि वह वस्तु भारत के लोगों की मेहनत से बनी हो। देश की सच्ची सेवा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने में निहित है। पीएम का बयान और स्वदेशी का आह्वान ट्रंप के टैरिफ-वार का जवाब माना जा रहा है।
पाकिस्तान ने फिर पाप किया तो यूपी की
मिसाइलें तबाह कर देंगी
पीएम मोदी ने रक्षा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ब्रह्मोस मिसाइलें लखनऊ में बनेंगी। यूपी समेत देशभर में बने हथियार, सेनाओं की ताकत बनेंगे। पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें आतंकियों को तबाह कर देंगी। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम, स्वदेशी मिसाइलें व ड्रोन्स ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत संचित की है। ब्रह्मोस मिसाइलों की दहशत दुश्मन के भीतर भर गई है। पाकिस्तान में कहीं यूं ही ब्रह्मोस की आवाज आ जाए, तो नींद नहीं आती।
आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया
पीएम ने मंच से ही लोगों से पूछा कि क्या भारत की ताकत और ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें गर्व नहीं होता है। उन्होंने बताया कि तस्वीरें देखी होंगी कि कैसे भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने सटीक वार करके आतंक के हेडक्वार्टर को खंडहर बना दिया। आज भी पाकिस्तान के कई सारे एयरबेस आईसीयू में हैं।
9.70 करोड़ किसानों को सम्मान निधि दी
सेवापुरी के बनौली गांव में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की। इसके तहत 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए।
विपक्ष पर गरजे पीएम, क्या सिंदूर कभी मजाक हो सकता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने के
लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। उन्होंने कहा कि क्या सिंदूर कभी मजाक हो सकता है।
कांग्रेस ने हमारी बहनों के पवित्र चिह्न और हमारे सैनिकों की वीरता का अपमान करने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिले दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसलिए उसके साथ रो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सांसद प्रणीति शिंदे की तमाशा वाली टिप्पणी के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, कांग्रेस लगातार हमारी सेनाओं के पराक्रम का अपमान कर रही है। कांग्रेस ने हमारी सेनाओं के पराक्रम और बहनों के सिंदूर को तमाशा कहने का साहस किया, यह बेशर्मी है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की इस राजनीति में समाजवादी पार्टी भी कम नहीं है। उनके नेता संसद में सवाल कर रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादी इसी दिन क्यों मारे गए। पीएम ने कहा कि यह वही लोग हैं जो यूपी में सत्ता में रहते हुए आतंकवादियों को क्लीन चिट दे देते थे। अब जब आतंकवादी मारे जा रहे हैं तो ये परेशान हैं। इन्हें ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखने से दिक्कत है।
अब बनारस में भी होगी रोबोटिक सर्जरी
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी यूनिट खुलने, रेडिएशन व सीटी स्कैन मशीन मिलने से मरीजों को राहत होगी। मोदी ने 73.30 करोड़ की लागत से सुविधाओं का उद्घाटन किया।