ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की एसआई (उपनिरीक्षक) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। यह भर्ती 43 पदों पर होनी है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में 247 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा लखनऊ में होनी है। इसकी तिथि व परीक्षा केंद्र में बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इस परीक्षा में कोई क्वालिफाइंग अंक नहीं होंगे और इस परीक्षा को केवल अभ्यर्थियों का श्रेष्ठता क्रम तय करने के लिए आयोजित किया जाएगा जिसके आधार पर उसका अंतिम रूप से चयन किया जा सके। यह परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें सामान्य हिंदी/ सामान्य ज्ञान, संक्यात्मक एवं मानसिक योग्यता / तार्किक परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।