ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। विशेष मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अमेरिका यात्रा के बीच दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की प्रक्रिया में हैं। इससे भारत-अमेरिका व्यापार को मजबूत करने, टैरिफ और गैर टैरिफ बाधाओं को कम करने तथा दोनों देशों के बीच आपूर्ति श्रृंखला का एकीकरण को मजबूती मिलेगी।
डब्ल्यूटीओ ने कहा, समाधान निकालें
जिनेवा। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों से टैरिफ पर अमेरिका का पक्ष सुनने की अपील की। संगठन ने कहा कि टैरिफ पर अमेरिका को जवाब देने के बजाए बातचीत कर समस्या का समाधान निकालें। डब्ल्यूटीओ ने कहा कि अमेरिका के व्यापारिक साझीदारों को घबराने की जरूरत नहीं है।































