ब्लिट्ज ब्यूरो
हैदराबाद। हैदराबाद। थाईलैंड की 21 साल की ओपल सुचाता चुआंगश्री ने ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का खिताब हासिल कर लिया है। 108 देशों की कंटेस्टेंट्स के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के हाइटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हुआ। भारत की नंदिनी गुप्ता बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टॉप-20 तक पहुंचने में कामयाब रही थीं। वो टॉप-8 में जगह नहीं बना सकीं। हालांकि ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में नंदिनी गुप्ता ने टॉप मॉडल का टाइटल हासिल किया है।
‘मिस वर्ल्ड 2024’ रहीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने अपना ताज ओपल सुचाता को पहनाया। मिस वर्ल्ड रनर-अप एथियोपिया की हासेट डेरेज रहीं। वहीं सेकेंड रनर-अप पोलैंड की माजा क्लाज्दा और थर्ड रनर-अप मार्टिनिक की ओरेली जोआचिम रहीं।
मिस वर्ल्ड खिताब हासिल करने के बाद ओपल सुचाता ने भावुक होकर कहा- ये मेरी निजी जीत नहीं बल्कि उन युवा लड़कियों की भी जीत है, जो दिखना, सुनना और बदलाव करना चाहती हैं। इस लीगेसी को रिप्रजेंट करने और मिस वर्ल्ड के इस समय में असल बदलाव लाने के लिए गर्व महसूस कर रही हूं।
टॉप- 20 तक पहुंचीं भारत की नंदिनी गुप्ता
कोटा की रहनेवालीं नंदिनी गुप्ता ने इस साल ‘मिस वर्ल्ड 2025’ में भारत को रीप्रेजेंट किया। उन्होंने टॉप मॉडल का टाइटल हासिल कर टॉप- 40 में जगह बनाई, जिसके बाद वो टॉप-20 में जगह बनाने में भी कामयाब रहीं, हालांकि टॉप-8 से बाहर हो गईं। फिनाले की कल्चरल सेरेमनी में नंदिनी गुप्ता शो स्टॉपर थीं।
सोनू सूद को मिला ‘वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन’ अवॉर्ड
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को उनके सामाजिक कार्यों के लिए इस साल ‘मिस्टर वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और विजय देवरकोंडा जैसे कई सेलेब्स फिनाले का हिस्सा रहे। ईशान खट्टर और जैकलीन फर्नांडिस ने फिनाले में बेहतरीन परफॉर्मेंस भी दी। सोनू सूद इस साल मिस वर्ल्ड के ज्यूरी मेंबर्स में भी शामिल थे। मिस वर्ल्ड बनीं ओपल सुचाता से सोनू सूद ने ही फाइनल क्वेश्चन पूछा था।
प्रधानमंत्री मोदी से मिल कर आभार जताना चाहती हैं ‘मिस वर्ल्ड’
मिस वर्ल्ड बनने के बाद थाईलैंड की ओपल सुचाता ने मीडिया से बात की। उन्होंने विनिंग मोमेंट के अलावा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर बात की। ओपल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका आभार भी व्यक्त करना चाहती हैं।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं। मैंने थाईलैंड के लिए पहला मिस वर्ल्ड ताज जीता है। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ा मौका और सम्मान की बात है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, जब ‘मिस वर्ल्ड’ के लिए मेरे नाम का एलान हुआ तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मेरा रिएक्शन ‘ओ माई गॉड’ था और मैंने अपने दोस्त को गले लगाया और रोई, लेकिन इसके अलावा ये एक गर्व का पल था। मैं जानती हूं कि मेरे देश के लोग इस ताज का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस साल हमें बहुत उम्मीदें थीं और मुझे बहुत खुशी है कि हमने इसे जीत लिया है।
उन्होंने बताया कि मैं जब काफी यंग थी तो मेरा सपना डिप्लोमैट बनने का था। उस वक्त बहुत सारे लोग थे, जो मुझे कहते थे कि मैं ये नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं एक महिला हूं। उनका कहना था कि महिला के लिए इस फील्ड में काम करना बहुत मुश्किल है। साथ ही मेरे पेरेंट्स इस फील्ड से नहीं हैं। मैंने उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और मैंने खुद पर यकीन किया।
मुझे यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल रिलेशन में पढ़ाई करने का मौका मिला। ‘मिस वर्ल्ड’ ने बताया कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहूंगी। मैं उनसे मिलकर आभार व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने हम सबको भारत में इतने शानदार एक्सपीरियंस का मौका दिया।