ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में अंतरिक्ष से लेकर कृषि तक विभिन्न क्षेत्रों में देश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के युवाओं की लगन विकसित भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस ने अंतरिक्ष परिवेश को एक नई उड़ान दी। वहीं, अनाज उत्पादन में भी भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ की 128वीं कड़ी की शुरुआत नवंबर की प्रेरक घटनाओं का जिक्र करने के साथ की। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस पर केंद्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम हुआ। वंदेमातरम के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में शानदार कार्यक्रम हुए। 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ और इसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, स्काईरूट का इन्फिनिटी कैंपस भारत की नई सोच, नवाचार और युवा शक्ति का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन अनाज उत्पादन के साथ ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है, जो 10 वर्ष पहले की तुलना में भारत 100 मिलियन टन अधिक है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन एमआरओ इकाई का उद्घाटन विमानों के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहालिंग के लिहाज से बहुत बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तरफ से आयोजित एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता के वीडियो का उल्लेख भी किया।
दुनियाभर को प्रेरित कर रही गीता
प्रधानमंत्री ने कहा, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध हुआ था, ये हम सभी जानते हैं लेकिन युद्ध के इस अनुभव को अब आप वहां महाभारत अनुभव केंद्र में साक्षात महसूस कर सकते हैं। इस केंद्र के अनुभव ने मुझे आनंद से भर दिया था। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होना भी मेरे लिए बहुत विशेष रहा। मैं ये देखकर बहुत प्रभावित हुआ कि कैसे दुनियाभर के लोग दिव्य ग्रंथ गीता से प्रेरित हो रहे हैं।
शहद उत्पादन में हुई दोगुनी वृद्धि
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सुलाई यानी बन तुलसी से तैयार किए जाने वाले रामसुलाई शहद, कर्नाटक के तुमकुर में शिवगंगा कालंजिया के शहद उत्पादन में ग्रामीणों को जोड़ने और दक्षिण कन्नड़ा जिले के पुत्तुर में वनस्पतियों से शहद उत्पादन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आज शहद उत्पादन में नए रिकॉर्ड बना रहा है। 11 वर्ष पहले देश में शहद उत्पादन 76 हजार मीट्रिक टन था। अब बढ़कर डेढ़ लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा हो गया है।































