ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल लॉन्च होगा। इसे नोएडा की स्टार्टअप कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज तैयार कर रही है। इसके लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज धन मुहैया करा रही है। अमेरिका और चीन समेत कई देशों में ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की होड़ चल रही है। एलन मस्क ने हाल ही अपनी कंपनी टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ के प्रोटोटाइप की पहली झलक दिखाई थी।
एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और सीईओ संगीत कुमार का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य ह्यूमनॉइड रोबोट के जरिए ग्लोबल मार्केट में वर्चस्व स्थापित करना है।
कहां-कहां करेंगे काम
फिलहाल एडवर्ब टेक्नोलॉजीज ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट की खासियतों से पर्दा नहीं उठाया है। लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। संगीत कुमार के मुताबिक कंपनी के ह्यूमनॉइड रोबोट फैशन, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों से जुड़े काम कर सकते हैं।
कम बिजली खपत
मोटर एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के ह्यूमनॉइड रोबोट में जीपीयू की सबसे नई तकनीक के साथ कम बिजली खर्च करने वाली मोटर होगी। यह ‘विजुअल एंड लैंग्वेज’ (वीएलए) तकनीक से भी लैस होगा और इंसान की मदद के बगैर जटिल काम कर सकेगा।