ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के वैज्ञानिकों ने जीन एडिटिंग से दुनिया का पहला घोड़ा तैयार किया है। इसमें अर्जेंटीना की पुरस्कार विजेता घोड़ी पोलो प्योर्जा के जीन का प्रयोग कर पांच जीन एडिटेड घोड़े तैयार किए गए। ये पोलो हॉर्स के एडवांस वर्जन हैं। ये तेज दौड़ने और सेहतमंद के साथ ताकतवर भी होंगे। इन घोड़ों का जन्म पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में हुआ था। अर्जेंटीना की बायोटेक फर्म खेरियन के वैज्ञानिकों ने क्रिस्पर-सीएस9 नामक तकनीक का इस्तेमाल करके घोड़ों का जीन एडिटिंग किया। वैज्ञानिकों के मुताबिक, घोड़ों के जन्म से पहले ही उनके जिनोम को डिजाइन कर दिया गया।
इसका मकसद घोड़ों की नस्ल को और भी सेहतमंद और ताकतवर बनाना है। वैज्ञानिकों की अगली परियोजनाओं में सुअर और गायों में जीन एडिटिंग शामिल है।
































