ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कॉलेजों में तीन महीने बाद यूजी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो गई। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने छात्रों व कॉलेजों की डिमांड पर दो बार अतिरिक्त समय देते हुए पोर्टल को दाखिले के लिए खोला था। 30 अगस्त को दाखिले की अंतिम तारीख थी। जो बच्चे अभी तक कॉलेज में दाखिला नहीं ले पाए हैं, उन्हें अपना साल खराब होने का डर सता रहा होगा। ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी छात्रों के पास डिस्टेंस एजुकेशन में विकल्प खुला है।
डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा यानी एमडी यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के दाखिले सितंबर में शुरू होंगे। लेट फीस के साथ दिसंबर महीने तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरवंश चौधरी ने बताया कि फरीदाबाद में डिस्टेंस एजुकेशन के लिए नोडल सेंटर डीएवी शताब्दी कॉलेज को बनाया गया है। छात्रों को सीधा यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फीस आदि की प्रक्रिया भी वहीं होगी। छात्रों को पढ़ाई के लिए किताबें आदि यूनिवर्सिटी की तरफ से उपलब्ध कराई जाती हैं। पेपर देने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। फरीदाबाद के कॉलेजों में ही उनका सेंटर होता है और वह यहीं पर एग्जाम देते हैं। इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है, उनके पास डिस्टेंस का अच्छा विकल्प है। इससे उनका साल खराब होने से बच जाता है।
इग्नू में एडमिशन कब होगा?
डॉ. हरवंश ने बताया कि इसके अलावा छात्र इग्नू में दाखिला ले सकेंगे। इग्नू में दो बार दाखिले होते हैं। फिलहाल उनकी भी दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन दिसंबर में एक बार फिर से दाखिले शुरू होंगे। फरीदाबाद में सेक्टर 16 ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, राजकीय कन्या कॉलेज बल्लभगढ़ व राजकीय तिगांव कॉलेज में इग्नू के सेंटर हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि इग्नू में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए साल में छह दिन काउंसलिंग क्लास आयोजित होती हैं। पढ़ाई का मैटेरियल उन्हें यूनिवर्सिटी से ही मिलता है और एग्जाम भी होम टाउन में ही हो जाते हैं। दाखिला न ले पाने वाले छात्रों के पास इग्नू में भी दाखिला लेने का अच्छा विकल्प है।