ब्लिट्ज ब्यूरो
हैदराबाद। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने न्यायिक मंत्रिस्तरीय और अधीनस्थ सेवा में भर्ती की घोषणा की है। 8 जनवरी से 1,673 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किए जाने की संभावना है।
रिक्तियों का विवरण
कुल 1,673 पदों में से 1,277 गैर-तकनीकी पदों, 184 तकनीकी पदों और 212 उच्च न्यायालय से संबंधित विभिन्न अन्य पदों के लिए भर्ती होगी।
इस भर्ती के अंतर्गत जिन पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उनमें जूनियर असिस्टेंट, फील्ड असिस्टेंट, एग्जामिनर, रिकॉर्ड असिस्टेंट, प्रोसेस सर्वर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-III, टाइपिस्ट, कॉपीस्ट, कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिस सबऑर्डिनेट शामिल हैं।
अधिसूचना का विवरण
इस भर्ती के लिए जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना में पात्रता मानदंड, रिक्तियों का विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आवेदन शुल्क : इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। ओबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।
ये है आवेदन की प्रक्रिया
– सबसे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (tshc.gov.in) पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए नोटिस पर क्लिक करें।
– अलग-अलग पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
– आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
– आवेदन फॉर्म सावधानी से भरकर सबमिट करें।
– फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
– भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट निकाल लें।
तकनीकी पद
•कोर्ट मास्टर और निजी सचिव – 12
•कंप्यूटर ऑपरेटर- 11
•सहयोगी – 42
•परीक्षक – 24
•टाइपिस्ट – 12
•प्रतिनिधिकर – 16
•प्रणाली
विश्लेषक – 20
•कार्यालय
अधीनस्थ – 75
गैर तकनीकी एवं न्यायिक पद
•स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 45
•जूनियर सहायक- 66
•टाइपिस्ट- 74
•क्षेत्र सहायक- 340
•परीक्षक- 66
•प्रतिनिधिकर- 50
•रिकॉर्ड सहायक- 52
•प्रोसेस सर्वर- 130
•कार्यालय अधीनस्थ- 479