ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आज के समय में एआई हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक की मांग बढ़ती जा रही है। देश और विदेशों में एआई ने जॉब्स के नए अवसर पैदा किए हैं। अगर आप एआई इंजीनियर हैं तो आइए आपको फोर्ब्स के मुताबिक अच्छी सैलरी वाले सात टॉप जॉब्स के बारे में बताते हैं।
1. मशीन लर्निंग इंजीनियर
मशीन लर्निंग इंजीनियर का काम ऐसे सिस्टम बनाना है जो भविष्यवाणियां कर सकें, जैसे कि अनुशंसित एल्गोरिदम, मूल्य पूर्वानुमान और डेटा पैटर्न। सबसे ज्यादा एवरेज वार्षिक वेतन 1.41 करोड़ रुपये है।
2. कम्प्यूटर विजन इंजीनियर
यह प्रोफाइल ऐसे एल्गोरिदम और सिस्टम विकसित और काम करती है जो कंप्यूटर को वीडियो और इमेज के साथ विजुअल डेटा के बारे में सक्षम बनाते हैं। इस इंजीनियर का वार्षिक वेतन लगभग 1.11 करोड़ रुपये है।
3. रोबोटिक्स इंजीनियर
ये इंजीनियर बहुत सारी इंडस्ट्रीज में रोबोटिक एप्लीकेशन बनाते हैं। ये रोबोटिक सिस्टम का डिज़ाइन, विकास और ऑपरेट करते हैं। इनका वार्षिक वेतन लगभग 1.04 करोड़ रुपये है।
4. डीप लर्निंग स्पेशलिस्ट
ये इंजीनियर एडवांस मशीन लर्निंग टेक्नीक बनाने और उसके उपयोग पर काम करते हैं। इनकी एवरेज वार्षिक सैलरी 1.34 करोड़ रुपये होती है।
5. क्लाउड एआई इंजीनियर
एक क्लाउड एआई इंजीनियर क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्किल्स का इस्तेमाल करके एसडब्ल्यूएस, एजुर या गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म जैसे क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म पर एआई सोल्यूशन को डिज़ाइन, विकसित करता है। इस प्रकार के इंजीनियर का एवरेज वार्षिक वेतन 1.12 करोड़ रुपये है।
6. डेटा साइंटिस्ट (एआई एप्लीकेशन)
एक डेटा साइंटिस्ट सालाना 1.07 करोड़ रुपये तक कमाता है। यह प्रोफाइल कंपनियों को विभिन्न क्षेत्रों में डेटा बेस्ड फैसला लेने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
7. जेनरेटिव एआई इंजीनियर
ये इंजीनियर जेनरेटिव मॉडल डिजाइन, ऑपरेटिंग करते हैं। एनालिस्ट का कहना है कि यह एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। इन पदों पर काम करने वालों का वार्षिक वेतन करीब 1.31 करोड़ रुपये है।