ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय दूरसंचार विभाग ने धोखाधड़ी की गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले दो करोड़ से अधिक फोन कनेक्शनों को ब्लॉक कर दिया है। विभाग संचार साथी जैसी पहल से धोखाधड़ी (स्पूफ) वाली कॉल्स को 97 फीसदी तक कम करने में सक्षम रहा है। दूरसंचार विभाग की ओर से सुरक्षा संबंधी मामलों पर हुए वार्षिक पश्चिम क्षेत्र सम्मेलन में सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने बताया कि विभाग ने डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म विकसित किया है। यह वित्तीय संस्थानों को सूचना एकत्र करने और वित्तीय धोखाधड़ी के बारे में सूचित करने में मदद करता है।