लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई और सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में जरूरी बदलाव किया है। सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के पदों के लिए परीक्षा अब ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा ऑनलाइन ही आयोजित होने वाली थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इसे ऑफलाइन माध्यम से करवाए जाने का निर्णय लिया है।
यह निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 19 जून, 2024 को जारी किए गए सरकारी आदेशों के अंतर्गत लिया गया है। यूपीपीआरपीबी ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित जानकारी भी साझा की है जिसमें कहा गया है कि 28 दिसंबर, 2023 की नोटिफिकेशन के खंड 4.1 में उल्लिखित पदों के लिए लिखित परीक्षा अब ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन होगी।
बदलाव के साथ करें तैयारी
इस सूचना में यह भी बताया गया है कि परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट upprpb (@upprpb) पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें। परीक्षा का तरीका ऑफलाइन होने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में बदलाव करना होगा। अब यह परीक्षा एक पारंपरिक लिखित परीक्षा होगी। इसलिए, उम्मीदवारों को समय प्रबंधन और तैयारी की रणनीति में बदलाव करना होगा। उम्मीदवारों को अब पेन और पेपर के साथ परीक्षा देनी होगी। उन्हें लिखने की गति और सटीकता पर ध्यान देना होगा। साथ ही गोला भरने के लिए उत्तरों को सॉल्व करने के अलावा अलग से समय निकालना होगा।
निकलने वाली है बंपर भर्ती
लखनऊ। यूपी पुलिस महकमे और कारागार विभाग में 28,138 पदों पर जल्द भर्तियां निकलेंगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा है कि वो अप्रैल अंत में इन भर्तियों की विज्ञप्तियां निकालेगा। इस बार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों, कांस्टेबल के 19220 और जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने पिछले साल ही 60244 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका अंतिम परिणाम इसी महीने आया था। अब इन रिक्रूटों की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष और डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सब-इंस्पेक्टर के 4543 पदों का अधियाचन मिला है। इसमें सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस के 4242 पद, सब इंस्पेक्टर महिला पीएसी के 106 पद (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ), प्लाटून कमाण्डर/सब इंस्पेक्टर के 135 पद, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमाण्डर/ एसआई के 60 पद शामिल हैं। अप्रैल अंत में इस भर्ती का विज्ञापन संभावित है।
कांस्टेबल के 19220 पद
डीजीपी मुख्यालय से आरक्षी पद पर सीधी भर्ती के लिए 19220 पद का अधियाचन भेजा गया। इसमें आरक्षी पीएसी के 9837 पद, आरक्षी यूपी विशेष सुरक्षा बल में 1341 पद, आरक्षी पीएसी महिला बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ महिला बटालियन में 2282 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 3245 पद, आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2444 पद, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद हैं। इस संबंध में हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर भी समय-समय पर दी जाएगी।
जेल वार्डर के 2833 पद
कारागार मुख्यालय बंदी रक्षक (जेल वार्डर) के 2833 पदों पर भर्तियां करेगा। साथ ही रेडियो सहायक परिचालक के 44 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1153 पदों पर भर्ती अप्रैल-मई में होगी।
यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।
वेतनमान – 9300-34800 व ग्रेड पे- 4200 रुपये ।
कद-काठी (पीएसटी में देखी जाएगी ये योग्यता) के संभावित नियम इस प्रकार हैं-
ऊंचाई – सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी ।
सीना : सामान्य, ओबीसी व एससी के लिए बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी। ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
महिलाओं के लिए ऊंचाई : सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए कम से कम 152 सेमी, एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी
वजन : सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम, शारीरिक दक्षता परीक्षा के संभावित नियम इस प्रकार है- पुरुषों के लिए 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनटमें पूरी करनी होगी।