ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अच्छी कंपनी में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 07 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट www.iifcl.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें योग्य अभ्यर्थी 23 दिसंबर 2024 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की भी लास्ट डेट यही है।
वैकेंसी डिटेल्स
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड भारत सरकार की कंपनी है, जिसमें जॉब लेने का यह गोल्डन चांस है। असिस्टेंट मैनेजर की ये रिक्तियां अकाउंट्स, जनरल, लीगल, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी, रिस्क मैनेजमेंट समेत विभिन्न पदों के लिए है।
योग्यता : उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज और संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा/ सीए/सीएमए/ एलएलबी/सीएस/ इकॉनोमिक्स/हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा – इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
सैलरी – चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 44500/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क – आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी , पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।
परीक्षा की संभावित तिथि – जनवरी 2025
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईएफसीएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।