ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों को एसआईआर (सघन मतदाता पुनरीक्षण) अभियान तेज करने के लिए निर्देशित किया है। इसके लिए एनेक्सी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से कहा है कि वे मनोयोग से लगकर यह सुनिश्चित करें कि एसआईआर प्रक्रिया में एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। साथ ही अपात्र और फर्जी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से बाहर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। भाजपा की बूथ टोली हर बूथ और घर-घर जाए और एसआईआर प्रक्रिया पूर्ण कराए।
बैठक में एसआईआर को लेकर हर जिले से विधानसभावार फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने उन विधायकों के कार्य पर असंतोष जाहिर किया, जिनके क्षेत्र में अभियान की गति अपेक्षानुरूप नहीं है। योगी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को एसआईआर अभियान में सौ फीसदी योगदान देना होगा।
उन्होंने पूर्ण रूप से शुद्ध मतदाता सूची बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर मतदाता का एसआईआर फार्म, गणना प्रपत्र जमा कराने के लिए भाजपा की दस सदस्यीय बूथ टोली को सजग रहना होगा।
सबका गणना प्रपत्र जमा हो जाए, इसके लिए सभी जिलों में भाजपा महानगर की तर्ज पर गांवों में बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीएलओ ने जितने फार्म बांट दिए हैं, उन्हें जमा कराने में टीम भावना से काम करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर अभियान को सफल बनाना संगठन की भी जिम्मेदारी है, इसलिए जिन लोगों ने एसआईआर फार्म भर दिया है, उसको डिजिटल कराने के काम में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपना योगदान सुनिश्चित करें। जो लोग छूट रहे हों, उनके फार्मो को भी भरवाकर डिजिटल कराएं।



























