ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि के साथ-साथ बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल के एकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। इसके अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण-आहार और अन्य मदों के लिए बजट को 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। इन सब पर सरकार करीब 115 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
सीएम योगी ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के पत्नी और माता-पिता के जीवित नहीं रहने की दशा में परिवार के अन्य सदस्यों को एकमुश्त अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने पुलिसकर्मियों के लिए बने करीब 200 बहुमंजिला भवनों और प्रशासनिक भवनों के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की घोषणा भी की। इससे लिफ्ट, अग्निशमन उपकरण, सोलर संयंत्र, एसटीपी का रखरखाव किया जाएगा। रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्ष में 17 जवानों ने अपनी शहादत दी, जबकि 1,618 पुलिसकर्मी घायल हुए। डिप्टी एसपी आभा पांडेय शहीद पुस्तिका को सलामी मंच तक लेकर आईं। इसे सीएम ने डीजीपी प्रशांत कुमार के जरिए मंच पर प्रतिस्थापित किया। वर्ष 2013 में पुलिस एकोमोडेशन अलाउंस की व्यवस्था किए जाने के बाद से बैरक में रहने वाले कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को बतौर आवासीय भत्ता अभी 456 रुपये प्रति माह मिलते हैं। 25 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब उन्हें 750 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इस पर सरकार करीब 47 करोड़ अतिरिक्त खर्च करेगी।
4 लाख पुलिसवालों को मिलेगा लाभ
इससे पहले वर्ष 2019 में वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी हुई थी। अब इसमें 70 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने से 58 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। इससे इंस्पेक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के करीब चार लाख पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे। पहले इंस्पेक्टर, एसआई और एएसआई को पांच वर्ष में वर्दी भत्ते के 7500 रुपये मिलते थे। घोषणा के बाद प्रति वर्ष तीन हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल को तीन हजार के बजाय पांच हजार और चतुर्थ श्रेणीकर्मी को दो हजार की जगह तीन हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
115 शहीदों के आश्रितों को 36.20 करोड़ रुपये
सीएम ने कहा कि पुलिस, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए यूपी के 115 जवानों के आश्रितों को 36.20 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि प्रदेश में धार्मिक स्थलों से एक लाख आठ हजार 37 से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए। गैंगस्टर एक्ट के तहत 77811 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।