संदीप सक्सेना
नई दिल्ली। महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदते-खरीदते आम आदमी की कम टूट चुकी है। कई लोगों ने अपने वाहनों को या तो सेल कर दिया है या फिर घर की पार्किंग में खड़ा कर दिया क्योंकि पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं लेकिन अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने इसका तोड़ निकाल लिया है। यही नहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसका संकेत भी दे चुके हैं। उन्होंने वैकल्पिक ईंन्धन से चलने वाली कारों पर लगने वाली जीएसटी को कम करने की मांग की है।
जी हां , यदि इन वाहनों की कीमतें कम हो जाएंगी तो आपको प्रति लीटर पड़ने वाली कॅास्ट काफी घट जाएगी। एक्सपर्ट के मुताबिक सिर्फ 40 रुपए लीटर में ही कार फर्राटा भरती नजर आएंगी।
ये ईंन्धन बनेगा विकल्प
आपको बता दें कि सरकार फ्लेक्स-फ्यूल के जरिए कार को एथनॉल के साथ मिश्रित ईंन्धन से चलाने पर विचार कर रही है। फिलहाल कुछ ही पेट्रोल पंप पर ये फ्यूल मिल रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर एथेनॅाल युक्त पेट्रोल मिलने लगेगा जिससे आपकी कार की प्रति किमी लगने वाली कीमतें आधी हो जाएंगी यानि कुछ दिन बाद पेट्रोल-डीजल की निर्भरता बहुत ही कम रह जाएगी। इससे सिर्फ जनता ही नहीं, बल्कि सरकार को भी फायदा होने वाला है।
क्या है फ्यूल फ्लेक्स ईंन्धन
एक्सपर्ट संदीन नेगी बताते हैं कि फ्लेक्स-फ्यूल के जरिए आप अपनी कार को एथनॉल के साथ मिश्रित ईंन्धन पर चला सकते हैं। आपको बता दें फ्लेक्स-फ्यूल गैसोलीन और मेथनॉल या एथनॉल के संयोजन से बना एक वैकल्पिक ईंधन है। एक फ्लेक्स-इंजन मूल रूप से एक मानक पेट्रोल इंजन है, जिसमें कुछ अतिरिक्त घटक होते हैं जो एक से अधिक ईंन्धन या मिश्रण पर चलते हैं। इसलिए बताया जा रहा है कि फ्लेक्स इंजन इलेक्टि्रक की तुलना में बहुत ही सस्ता और अच्छा माना जाएगा क्योंकि इसे चार्जिंग की टेंशन भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। पेट्रोल कारें इसमें कंन्वर्ट भी हो सकेंगी।