ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। गूगल समर 2025 इंटर्नशिप्स के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप दिसंबर 2025 या उसके बाद ग्रेजुएट हो रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। इसमें स्टेप (स्टूडेंट ट्रेनिंग इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम), सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंटिस्ट, यूएक्स रिसर्च सहित अन्य इंटर्नशिप्स शामिल हैं। जिन यूजी स्टूडेंट्स की टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर साइंस में रुचि है, वे स्टेप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।
वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप के लिए यूजी व पीजी स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है। अप्लाई कर रहे हैं तो कोडिंग लैंग्वेज और एनालिटिकल स्किल्स पर फोकस करें।