ब्लिट्ज ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने 575 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह वैकेंसी राजस्थान कॉलेज शिक्षा में 30 अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए हैं। हर सब्जेक्ट के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करना होगा। किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@ rajasthan.gov.in पर ई-मेल से या फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, नेट या स्लेट पास होना चाहिए। पीएचडी की डिग्री है, तो नेट/स्लेट जरूरी नहीं है।
एज लिमिट : 18 – 40 साल
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 5 साल की छूट
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला : 10 साल की छूट
सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला : 5 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस : लिखित परीक्षा, इंटरव्यू
सैलरी : पद के अनुसार, 15600 से 39100 रुपए प्रतिमाह
फीस : सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर उम्मीदवार : 600 रुपए, आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सहरिया क्षेत्र) : 400 रुपए, दिव्यांग : 400 रुपए।
ऐसे करें अप्लाई
-आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करें।
– सिटीजन एप (जी2सी) में अवेलेबल रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करें।
– लॉगिन कर सिटीजन एप (जी2सी) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन करें।
– अपने ओटीआर नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें।
वैकेंसी डिटेल्स
हिंदी : 58 पद
अंग्रेजी : 21 पद
संस्कृत : 26 पद
उर्दू : 8 पद
फारसी : 1 पद
वनस्पति विज्ञान : 42 पद
रसायन विज्ञान : 55 पद
गणित : 24 पद
भौतिक विज्ञान : 11 पद
प्राणि विज्ञान : 38 पद
एबीएसटी : 17 पद
एफएएफएम : 8 पद
अर्थशास्त्र : 23 पद
स्टैट्स : 1 पद
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन : 10 पद
भूगोल : 60 पद
कानून : 10 पद
इतिहास : 31 पद
गृह विज्ञान : 12 पद
समाजशास्त्र: 24 पद
दर्शनशास्त्र : 1 पद
राजनीति विज्ञान : 52 पद
लोक प्रशासन : 6 पद
मनोविज्ञान : 7 पद
सरकारी उत्पादन और निर्यात प्रबंधन : 1 पद
ड्राइंग एंड पेंटिंग : 8 पद
टेक्सटाइल डाइंग एंड पेंटिंग : 2 पद
संगीत गायन (म्यूजिक वोकल) : 6 पद
संगीत वाद्य (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) : 4 पद
नृत्य : 1 पद