ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जुनून की हद तक लोकप्रिय शीर्ष 10 निवेश श्रेणियों के तहत आने वाली कलाकृतियों की कीमतों में बीते साल अधिकतम 18.3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस श्रेणी में शराब और दुर्लभ व्हिस्की की दरों में नौ प्रतिशत की कमी हुई। नाइट फ्रैंक ने अपनी ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2025’ में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट में बताया गया कि इन 10 वस्तुओं में केवल पांच की कीमतों में 2024 के दौरान वृद्धि हुई। इस श्रेणी में हैंडबैग ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी कीमतें 2024 में 2.8 प्रतिशत बढ़ी। नाइट फ्रैंक ने कहा, ‘सबसे कमजोर प्रदर्शन कलाकृतियों, वाइन और व्हिस्की का रहा। कला में 18.3 प्रतिशत की गिरावट आई।’ इससे पहले 2023 में कलाकृतियों में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई थी। समीक्षाधीन अवधि में डिजाइनर फर्नीचर की कीमतों में 2.8 प्रतिशत की कमी आई, जबकि रंगीन हीरे की कीमतों में 2.2 प्रतिशत की कमी हुई।































