ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली।अभिनेता विक्रांत मैसी को उनके 38वें जन्मदिन पर पत्नी शीतल ठाकुर ने खास अंदाज में शुभकामनाएं दी। शीतल ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में बताया कि विक्रांत बेस्ट पति होने के साथ ही बेस्ट पिता भी हैं। इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरों के साथ पति के लिए खूबसूरत पंक्तियां लिखीं।
उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो, माई लव। मैं हर बार आपको ही चुनूंगी। आप जैसे बेस्ट पति और पिता के जन्मदिन का जश्न मना रही हूं। इससे पहले 19 फरवरी को एक पोस्ट साझा कर अभिनेता विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल को शादी की सालगिरह की बधाई दी थी। साझा की गई तस्वीर में वह पत्नी और बेटे वरदान के साथ पोज देते नजर आए थे। शादी की तीसरी सालगिरह की बधाई देने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत फैमिली फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
जिसमें वह गोद में वरदान को लिए हुए थे और उनके बगल में शीतल खड़ी नजर आई।