ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया वे अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट पीडीएफ चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होग।
साइकोमेट्रिक टेस्ट देना होगा
एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट पीडीएफ में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं, वे साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए पात्र होंगे। साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
600 रिक्तियां
पीओ मेंस परीक्षा 5 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। एसबीआई ने 600 रिक्तियों के लिए नतीजे जारी किए हैं। कुल 600 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 240, ओबीसी के लिए 158, ईडब्ल्यूएस के लिए 58, एससी के लिए 87 और एसटी के लिए 57 पद शामिल हैं।