ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के एग्जाम शेड्यूल में मामूली फेरबदल किया है। आरआरबी की ओर से नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (ग्रेजुएट) भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन अब 5 जून से 24 जून तक होगा जबकि पहले यह 5 जून से 23 जून तक होना था। यानी अब आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 15 की बजाय 16 दिन तक चलेगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और ट्रैवलिंग अथॉरिटी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। वहीं परीक्षा तिथि से 4-4 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूजी लेवल के 3,445 पद हैं जिसका शेड्यूल अभी आना है। इन पदों के लिए तकरीबन 1.21 करोड़ से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है।
ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3144 पद
– मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद
– वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद
– स्टेशन मास्टर – 994 पद
– जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद
चयन प्रक्रिया
– सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे ।
– इसके बाद पद के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) / टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
– स्टेशन मास्टर पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा।
– वहीं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
– गुड्स ट्रेन मैनेजर व सीनियर कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए दो चरण का सीबीटी होगा। उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।
– सीबीटी में एक तिहाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।
– दूसरे चरण के सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की आरआरबी वाइज शॉर्टलिस्टिंग वैकेंसी की 15 गुना दर से की जाएगी।
जानें एग्जाम पैटर्न
फर्स्ट स्टेज सीबीटी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। यह 90 मिनट का होगा और इसमें 100 प्रश्न आएंगे। 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के, 30 मैथ्स के, 30 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे। पहले फेज का सीबीटी ही खास होगा, क्योंकि इससे ही उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पहले फेज सीबीटी के नॉर्मलाइज्ड स्कोर से दूसरे फेज सीबीटी के लिए उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी भी सभी पदों के लिए कॉमन होगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का पेपर होगा। सीबीटी में 120 प्रश्न आएंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरस के, 35 मैथ्स के, 35 प्रश्न जनरल जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के होंगे।