नई दिल्ली। गर्मियों की छुट्टियों में लोग ट्रेन से लेकर, बसों और फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं। ऐसे में खुद के साथ परिवार को भी कोविड के खतरे से दूर रखने के लिए आपको जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए।
देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बाद लोगों को एक बार फिर कोरोना वायरस की दहशत डराने लगी है। महीनों पहले से गर्मियों में घूमने का प्लान बनाने वाले लोगों को एक बार फिर अपनी सेहत को लेकर चिंता का होना लाजमी है। अगर आप भी फैमली के साथ कहीं घूमने के लिए जाने वाले हैं तो परिवार के साथ खुद को भी सुरक्षित रखने के लिए ट्रैवलिंग से जुड़े इन सुरक्षा नियमों का खास ख्याल रखें।
मास्क का उपयोग
यात्रा करते समय कोविड- 19 से बचे रहने के लिए खासतौर पर हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बसों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला मास्क (जैसे एन95 या केएन95) पहनें। मास्क को ठीक से नाक और मुंह को ढककर पहनें। इसके अलावा मास्क को बार-बार छूने से बचें।
हाथों की हाइजीन
कोविड के खतरे को दूर रखने के लिए बार-बार साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोएं। अगर साबुन उपलब्ध न हो, तो कम से कम 60 प्रतिशत वाले अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें। यात्रा करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि अगर आपने ट्रैवलिंग के दौरान कोई सामान, रेलिंग, या अन्य सतह को छूआ है तो उसके तुरंत बाद हाथ जरूर साफ करें।
सामाजिक दूरी बनाए रखें
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें। चेक-इन काउंटर, सुरक्षा जांच, और बोर्डिंग क्षेत्र में लाइन में दूरी बनाकर खड़े हों।
खाने-पीने में सावधानी
बाहर का खाना खाने से बचें, अपने साथ पैक किया हुआ खाना या स्नैक्स ले जाएं। पानी पीने के लिए अपने साथ बोतल साथ लेकर जाएं या फिर बाहर से पानी की बोतल खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि पानी की बोतल सील बंद हो। खाने से पहले और बाद में हाथ सैनिटाइज जरूर करें।
यात्रा गाइडलाइंस का पालन करें
जिस देश या क्षेत्र में आप यात्रा कर रहे हैं, वहां की कोविड-19 गाइडलाइंस पढ़कर उनका पालन करें। कुछ स्थानों पर नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट या क्वारंटाइन की आवश्यकता हो सकती है।
होटल के कमरे के बाहर चीजों को न छुएं
कमरे से बाहर निकलकर होटल के किसी भी हिस्से को छूने के बाद हाथों को साफ करें। जैसे लिफ्ट का बटन, दरवाजे के हैंडल इन्हें छूने के बाद हाथों को मुंह, आंख, कान के पास न लाएं बल्कि तुरंत हाथ साफ करें।
©2024 Blitz India Media -Building A New Nation































