ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) लखनऊ की ओर से नर्सिंग ऑफिसर समेत 1397 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एसजीपीजीआई लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : बीएससी नर्सिंग की डिग्री, होनी चाहिए, जबकि अन्य पदों के लिए 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री नर्स और मिडवाइफ के तौर पर स्टेट/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी
एज लिमिट
– न्यूनतम : 18 साल, अधिकतम : 40 साल
– एससी, एसटी, ओबीसी, सरकारी कर्मचारी : 5 साल की छूट
-दिव्यांग : 15 साल की छूट
सिलेक्शन प्रोसेस
-रिटन एग्जाम
-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-मेडिकल एग्जाम
फीस
– यूआर : 1000 + 180 रुपए जीएसटी
-ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1000 + 180 रुपए जीएसटी
-एससी, एसटी : 600 + 108 रुपए जीएसटी
सैलरी : 40,900 – 1,12,,000 रुपए प्रतिमाह
संस्थान की ओर से जारी विज्ञापन के तहत नर्सिंग के 1200, जूनियर अकाउंट ऑफिसर के छह, टेक्निकल ऑफिसर सीडब्ल्यूएस बायोमेडिकल के एक, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलाॅजिस्ट के सात, स्टोर कीपर के 22, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड-2 के दो, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 32, स्टेनोग्राफर के 64, सीएसएसडी असिस्टेंट के 20, ड्राफ्टमैन के एक और हाॅस्पिटल अटेंडेंट के 43 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर नियमानुसार आरक्षण लागू होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क जीएसटी समेत 1180 और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 708 रुपये होगा।
कंप्यूटर आधारित होगा टेस्ट
सभी पदों पर भर्ती कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर होगी। इसका सिलेबस पीजीआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा लखनऊ के साथ ही देश भर के चुनिंदा शहरों में होगी।
अंग्रेजी माध्यम में होगी भर्ती परीक्षा
भर्ती परीक्षा हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए कठिन साबित हो सकती है। इस बार भी पीजीआई ने भर्ती परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में करने की सूचना प्रसारित की है। इससे केवल ग्रुप-घ के अभ्यर्थियों को ही छूट मिलेगी।
संजय गांधी पीजीआई में 1397 नियमित पदों के साथ ही बैकलाॅग के 81 पदों पर भी भर्ती होनी है। इसके आवेदन भी लिए जाएंगे। इन सभी की परीक्षा एक साथ कराई जाएगी। ये सभी पद ओटी असिस्टेंट के हैं।
ऐसे करें आवेदन
– ऑफिशियल वेबसाइट www.sgpgims.org.in पर जाएं ।
– होमपेज पर एसजीपीजीआई ऑफिसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें।
– जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
– आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।