ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अगर आप टेक या फाइनेंस फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। एक्सएआई नई भर्तियां कर रही है,जिसमें सैलरी 3.7 करोड़ तक मिल सकती है। खास बात यह ये है कि इनमें से कुछ जॉब्स घर बैठे भी की जा सकती है।
क्या है ये जॉब ऑफर?
एक्सएआई, जो एलन मस्क की एआई रिवोल्यूशन लाने वाली कंपनी है। पालो ऑल्टो (सैन फ्रांसिस्को) और मेम्फिस ऑफिस में बैकएंड इंजीनियर्स, प्रोडक्ट डिजाइनर्स, डेटा साइंटिस्ट्स, लीगल एक्सपर्ट्स, और भी कई रोल्स के लिए लोगों को हायर कर रही है। अच्छी बात ये है कि कुछ पोजिशन्स रिमोट वर्क के लिए भी हैं यानी घर बैठे काम कर सकते हैं। एक खास रोल है टेक्निकल लीड (पेमेंट्स), जो एक्सएआई के नए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एक्स मनी को बनाने में मदद करेगा। ये प्रोजेक्ट अभी शुरुआती स्टेज में है और कंपनी को ऐसे लोग चाहिए जो स्केलेबल और सिक्योर सिस्टम्स बना सकें।
कौन कर सकता है अप्लाई?
टेक्निकल लीड (पेमेंट्स): इसके लिए 8 साल से ज्यादा का बैकएंड या सिस्टम इंजीनियरिंग का अनुभव चाहिए, खासकर फिनटेक या बड़े प्लेटफॉर्म्स में। ये जॉब पालो ऑल्टो में है तो बे एरिया में रहना पड़ेगा या रिलोकेट करना होगा। सैलरी 1.9 करोड़ से 3.7 करोड़ रुपये सालाना है। कंपनी को ऐसा इंसान चाहिए जो कॉम्प्लेक्स आइडियाज को आसान भाषा में समझा सके और फास्ट पेस में काम कर सके। फ्रॉड डिटेक्शन या टूल्स जैसे गोलांग, काफ्का, पोसटग्रेस का अनुभव हो तो आपके लिए बोनस होगा।
एआई ट्यूटर-फाइनेंस स्पेशलिस्ट
ये रिमोट जॉब है-पार्ट-टाइम या फुल-टाइम। इसमें फाइनेंशियल डेटा को लेबल करना और एआई मॉडल्स को ट्रेन करना है। इसके लिए फाइनेंस में मास्टर्स/पीएचडी या इंवेस्टमेंट एनालिस्ट का तजुर्बा चाहिए।
सैलरी 3,000 से 5,500 रुपये प्रति घंटा है,लेकिन इलिनॉय या वायोमिंग में रहने वालों को अप्लाई नहीं करना।
इन नौकरियों के लिए हायरिंग प्रोसेस फास्ट है। पहले स्क्रीनिंग होगी,फिर कोडिंग चैलेंज और सिस्टम डिजाइन डिस्कशन होगा। इसके बाद अपने पुराने प्रोजेक्ट्स दिखाने होंगे। आखिरी राउंड में टीम से मिलना होगा और सब एक हफ्ते में फाइनल हो जाएगा।
एक्स मनी है क्या?
एलन मस्क एक्स मनी कोएक्स एप में जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया से आगे जाकर पैसे भेजने, बिल पे करने और फाइनेंस मैनेज करने का प्लेटफॉर्म बनेगा। इसे इसी साल में पब्लिक लॉन्च करने का प्लान है। उनका सपना X को एवरीथिंग एप बनाना है, जहां सब कुछ एक जगह हो।































