ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली।सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राइट्स लिमिटेड रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक्स सर्विस ने असिस्टेंट मैनेजर समेत कई शानदार पदों पर भर्ती निकाली है। ये मौका ऐसा है जो आपके करियर को नई उड़ान दे सकता है। तो तैयार हो जाइए और इस चांस को हाथ से न जाने दें।
मिनी रत्न सरकारी कंपनी है राइट्स
राइट्स एक मिनी रत्न सरकारी कंपनी है जो रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश का गर्व है। हाल ही में इसने अपनी वेबसाइट पर भर्ती की घोषणा की है।फाइनल सेलेक्शन के बाद सैलरी 2 लाख रुपये तक मिलेगी और साथ में ढेर सारे भत्ते भी मिलेगी।
कौन कर सकता है अप्लाई?
बी.आर्क
बीटेक/बीई
एमए (अर्थशास्त्र/ट्रांसपोर्ट प्लानिंग)
एमई/एमटेक
बी.प्लान
कोई मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए यानी अगर आप टेक्निकल या प्लानिंग के फील्ड में हैं तो ये आपकी जिंदगी का बड़ा टर्निंग पॉइंट हो सकता है।
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 32 से 41 साल के बीच होनी चाहिए। पद के हिसाब से एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को उम्र में रियायत भी मिलेगी। यह छूट सरकारी नियमों के आधार पर मिलेगी। जहां तक फीस की बात है तो जनरल और ओबीसी वालों को 600 रुपये + टैक्स देने होंगे, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए ये 300 रुपये + टैक्स है। फीस ऑनलाइन ही चुकानी होगी।
सैलरी : ₹40,000 से लेकर ₹2,00,000 प्रति माह तक हो सकती है। ऊपर से डीए, एचआरए जैसे भत्ते और सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी यानी नौकरी के साथ-साथ शानदार लाइफस्टाइल भी। एक बार जॉब लग गई, तो हमेशा की टेंशन दूर हो जाएगी।
सिलेक्शन कैसे होगा?
ये प्रोसेस थोड़ी चुनौती भरी है,लेकिन मेहनती लोग इसे आसानी से क्रैक कर सकते हैं-
1. शॉर्टलिस्टिंग: आपकी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस देखा जाएगा।
2. इंटरव्यू/स्किल टेस्ट: जो पास होंगे, उनका इंटरव्यू या स्किल टेस्ट होगा।
3. डॉक्यूमेंट चेक और मेरिट: आखिर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट लिस्ट से फाइनल सिलेक्शन होगा।
कैसे करें आवेदन?
1. राइट्स की वेबसाइट rites.com पर जाएं.
2. ‘Career’ सेक्शन में जाकर ‘Online Registration’पर क्लिक करें।
3. सारी डिटेल्स भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
4. फीस पे करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
5. आखिर में प्रिंट निकालकर संभाल लें। ये आपके काम आएगा।































