ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। वर्ष 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत मतदाता सूची बनाने का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने के निर्देश दिये हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण को लेकर कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन व मतदाता सूची के प्रिन्ट करने की कार्यवाही के साथ ही बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी आदि के वितरण की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण व हस्तलिखित सूची तैयार की जाएगी।
इसमें 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे। मतदाता 14 अगस्त से 22 सितम्बर तक ही आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच की जाएगी।
30 सितम्बर से 06 अक्टूबर के बीच निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की तैयार हस्तलिखित सूची सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाएगी और 07 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत सूची तैयार की जाएगी।
इसी तरह 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर के बीच मतदाता सूची के कम्प्यूटरीकरण के बाद मतदान केन्द्र स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग कराई जाएगी। इसके बाद 05 दिसम्बर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक इस सूची का निरीक्षण कर अपने दावे-आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे और इसी अवधि में 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं के दावे भी प्राप्त किए जाएंगे। 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
20 से 23 दिसम्बर तक दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित सूची तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जाएगी फिर 24 दिसम्बर से 08 जनवरी तक पूरक सूचियों को कम्प्यूटर की मूल सूची में समाहित किया जाएगा। 9 जनवरी से 14 जनवरी तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण के बाद मतदान केन्द्र स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग आदि की जाएगी। इसके बाद 15 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।



























